logo

हाडोती ब्यूटीशियन एसोसिएशन का किया गया पुनर्गठन, केश कला बोर्ड में एसोसिएशन के सदस्यों को किया जाए शामिल।

कोटा। भारत की हेयर एंड ब्यूटी इंडस्ट्री को वैश्विक पहचान दिलाने के संकल्प के साथ हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया द्वारा मंथन किया जा रहा है। देश भर के ब्यूटी आर्टिस्ट व हेयर एक्सपर्ट केश कला बोर्ड, नकली उत्पादों के खिलाफ जाग्रती, एजुकेशन व स्वास्थ्य सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं। इसके साथ ही हाडोती ब्यूटीशियन एसोसिएशन का पुनर्गठन किया जा रहा है। इस संगठन के माध्यम से कोटा संभाग एवं राजस्थान में इस इंडस्ट्री को आगे बढ़ने का प्रयास किया जाएगा वहीं इसमें जो भी समस्या आ रही है उन्हें भी दूर किया जाएगा। संगठन की संस्थापक नीता पारेख ने बताया कि हेयर एंड ब्यूटी इंडस्ट्री को वैश्विक ताकत बनाने के संकल्प के साथ हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन उदयपुर में हुआ, जिसमें विस्तार से मंथन हुआ। नीता पारेख ने बताया कि हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पालीवाल पूरे देश भर में भ्रमण कर ब्यूटी पार्लर से जुड़े हुए कला प्रेमियों को नई तकनीक व हो रहे नवाचारों की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। भारत की हेयर एंड ब्यूटी इंडस्ट्री वैश्विक स्तर पर पहचान रखती है, यहां ऐसे आर्टिस्ट भी हैं जो एक से डेढ लाख रुपए तक एक कटिंग की फीस लेते हैं। यहां ब्यूटी प्रोडक्ट की कई नामी कंपनियां भी हैं, लेकिन जो पहचान इंडस्ट्री को मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई। कोटा मैं किए गए मंथन के बाद प्रतिनिधियों ने कहा कि संघटनात्मक चर्चा के बाद हम सभी मिलकर कोटा हाड़ोती व प्रदेश में एक नई पहचान बनाते हुए इस इंडस्ट्री को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि केश कला बोर्ड में चेयरमैन को हमारी संस्था में से चुना जाना चाहिए ताकी वह हमारी परेशानियों को समझ सके। उन्होंने केश कला बोर्ड को सक्रिय करने की मांग की। ममता सुखवाल ने कहा विभिन्न ब्रांड की कंपनियों के प्रतिनिधियों की सीधी चर्चा भी हुई जिसमें शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले प्रोडक्ट पर सबसे ज्यादा चर्चा की गई। प्रीति शर्मा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मजबूत बनने के लिए हमें सबसे पहले गुणवत्तायुक्त प्रोडक्ट बनाने और बेचने तथा बाजार में आने वाली नकली प्रोडक्ट की पहचान करने व उनके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सचेत होने की आवश्यकता है। लोगों को जागरुक करने, पेशे से जुड़े लोगों को भी पद्म श्री अवार्ड देने, इस पेशे में काम करने वाले लोगों के लिए पेंशन की माकुल व्यवस्था के लिए योजना बनाने, बिजनेस डेवलपमेंट तथा एकजुटता को लेकर चर्चा की गई। मीडिया प्रभारी मुकेश चड्ढा ने बताया कि इन सभी मुद्दों को सरकार तक ले जाने का भी निर्णय इस दौरान किया गया। इसी के साथ समिति के सभी को समान अधिकार देने हेतू सभी पदाधिकारियों को बोर्ड आॅफ डायरेक्टर नियुक्त किया एवं प्रीति शर्मा, ममता सुखवाल, गीता चड्ढा, सीमा अपूर्व, अनामिका जायसवाल, पायल पांचाल, नंदनी शर्मा, दर्शना मीना, अंकित सेन, कुंज मारू को सलाहकार समिति में नियुक्त किया गया। साथ ही सहयोगी सलाहकार में हेयर एवं ब्यूटी के प्रोडक्ट बेचने वाले सदस्यों को भी जोड़ कर समिति का विस्तार किया गया, जिसमें राजू आनंद, अंशुल गुप्ता, ऋषि सचदेवा, चिराग वाधवा को नियुक्त किया गया। आगामी मार्च माह में प्रतियोगिता, स्किल शिक्षा के महाआयोजन करने का निर्णय लिया गया।

15
595 views