logo

ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद ललितपुर और एम पी के कई जिलों फैला रखा था जाल 24 मुकदमे है

ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद ललितपुर और एम पी के कई जिलों फैला रखा था जाल 24 मुकदमे है ।
ललितपुर पैसे का पांच साल में दुगुना लालच देकर सब कागज दिखाकर सैकड़ों लोगों को गाड़ी कमाई डकारें में चिट फंट कम्पनी के गोरख धंधा का पुलिस ने किया पर्दा फाश ।
थाना तालबेहट पुलिस ने स्वाट और सर्बलाइंस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरोह के चार शातिर सदस्यों को किया गिरफ्तार किया है अभियुक्तों के पास से करीब 35 लाख रूपये की कीमत की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी कार बरामद हुई पकड़े गए आरोपियों दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं ऐसे बिछाते थे ठगी का जाल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के मुताबिक पकड़े गए अभियुक रविशंकर तिवारी, और विनोद तिवारी, ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पकड़े गए अभियुक इनकी हुई गिरफ्तारी भरत बर्मा निवासी सिविल लाईन ललितपुर, मुकेश कुमार जैन निवासी मड़ावरा, रवि शंकर तिवारी उर्फ रवि और विनोद तिवारी उर्फ रानू निवासी लोकपाल कालोनी ललितपुर हाल निवासी भोपाल शामिल हैं।
ठगी के गिरोह को पकड़ने के लिए गठित टीमों ने वैज्ञानिक तकनीक और सर्बलाइंस की मदद ली है
इनके खिलाफ बड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक और ललितपुर पुलिस टीम को सफलता अंजाम देने वाली टीम तालबेहट पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा, स्वाट प्रभारी अतुल तिवारी, और सर्बलाइंस प्रभारी अरुण पवार मय टीम के शामिल हैं
रिपोर्ट, धर्मेन्द्र सिंह निरंजन मड़ावरा ललितपुर
9793415060
9450032400

62
1451 views