logo

बाबा भोलेनाथ बस सर्विस के मालिक उपेंद्र सिंह का निधन.....

आमस से पत्रकार दीपक की रिपोर्ट :-
समाजसेवा की मजबूत आवाज़ खामोश, उपेंद्र कुमार सिंह के अंतिम सफर में उमड़ा जनसैलाब
बस व्यवसाय जगत को लगा गहरा झटका, हरिहर गंज से रक्सेल–तेंदुआ तक शोक की लहर
रक्सेल–तेंदुआ क्षेत्र के चर्चित बस व्यवसायी, बाबा भोलेनाथ बस सर्विस के मालिक एवं हरिहर गंज के प्रख्यात समाजसेवी स्वर्गीय उपेंद्र कुमार सिंह का निधन हो गया। उन्होंने मंगलवार की रात लगभग 1 बजे मेडिका हॉस्पिटल, रांची में अंतिम सांस ली। वे बीते कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। हर आंख नम थी और हर जुबां पर बस एक ही बात—समाज ने अपना सच्चा सेवक खो दिया।
स्वर्गीय उपेंद्र कुमार सिंह सिर्फ एक सफल बस मालिक नहीं थे, बल्कि वे जरूरतमंदों के सहारे, युवाओं के मार्गदर्शक और समाज के हर सुख-दुख में आगे खड़े रहने वाले व्यक्तित्व थे। उनकी सरलता, सहयोग भावना और सामाजिक प्रतिबद्धता ने उन्हें जन-जन का प्रिय बनाया।
जोड़ी समाज से फुटुक सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “उपेंद्र कुमार सिंह का जाना पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वे हर समाज के दुख-सुख में खड़े रहते थे और हमेशा एकता व भाईचारे की मिसाल पेश करते थे। उनके विचार और कार्य हमेशा हमें प्रेरणा देते रहेंगे।”
उनके असमय निधन से बस व्यवसाय जगत ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के सामाजिक जीवन में एक ऐसी रिक्तता पैदा हो गई है, जिसकी भरपाई कर पाना आसान नहीं होगा। क्षेत्रवासियों का कहना है कि उपेंद्र कुमार सिंह का नाम हमेशा सेवा, संघर्ष और ईमानदारी की मिसाल के रूप में याद किया जाएगा।अंतिम संस्कार के दौरान दिवंगत उपेंद्र कुमार सिंह को उनके बड़े पुत्र सनी सिंह ने मुखाग्नि दी। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य मनोज सिंह, विजय सिंह, चिंटू सिंह एवं छोटू सिंह उपस्थित रहे। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में मुखिया प्रतिनिधि अरविंद सिंह, जिला परिषद सदस्य मंजू देवी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग और ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

173
2108 views