logo

सेवा और स्नेह के साथ निष्काम वृद्ध आश्रम में गूंजी लोहड़ी की खुशियाँ

लुधियाना (भीला):
निष्काम वृद्ध आश्रम, भीला लुधियाना में लोहड़ी का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और अपनत्व के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर आश्रम के मुख्य सेवादार राज साही जी एवं प्रदीप मुंजाल जी ने बुज़ुर्गों के साथ मिलकर लोहड़ी का त्योहार मनाया और उनकी खुशियों में सहभागी बने।
लोहड़ी के अवसर पर पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के अनुसार बुज़ुर्गों को मूंगफली, रेवड़ी और गच्चक वितरित की गई। आयोजन के दौरान बुज़ुर्गों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ दिखाई दिया। यह कार्यक्रम सेवा, सम्मान और मानवीय मूल्यों का जीवंत उदाहरण बना।

12
617 views