logo

ब्रेकिंग न्यूज़ नानपारा क्षेत्र में तेंदुए की दहशत पेड़ पर बैठा मिला तेंदुआ बाग

* नानपारा क्षेत्र में तेंदुए की दहशत, पेड़ पर बैठा मिला तेंदुआ बाग *
जनपद बहराइच के नानपारा क्षेत्र अंतर्गत पतरहिया बगीय पुरवा के पास तेंदुआ (बाग) निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार तेंदुआ एक पेड़ पर बैठा हुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना तुरंत वन विभाग के कर्मचारियों को दे दी गई है।
तेंदुए के देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है और बच्चों व मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। *
वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने, अकेले बाहर न निकलने और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की अपील की गई है। क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन द्वारा आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए जाने की बात कही जा रही है। इस संबंध में वन विभाग डिप्टी रेंजर से बात की गई तो उन्होंने बताया की मौके पर पहुंच रहे है* रिपोर्टर Mohd Younus ansari UFT

4
728 views