मकर संक्रांति से एक दिन पहले चिरैयाकोट में लगा जाम, लोग परेशान
मकर संक्रांति से एक दिन पहले चिरैयाकोट में लगा जाम, लोग परेशानचिरैयाकोट (मऊ)।मकर संक्रांति पर्व से एक दिन पहले 13 जनवरी को चिरैयाकोट नगर में भारी भीड़ के चलते जाम की स्थिति बनी रही। पर्व की तैयारी और खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजार पहुंचे, जिससे नगर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।तिलकुट, गुड़, दही-चूड़ा सहित अन्य पर्व सामग्री की दुकानों पर भीड़ अधिक रही। सड़क किनारे ठेले और अस्थायी दुकानों के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। जाम के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।