logo

*हापुड़ न्यूज़* *हापुड़ पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, सीपीआर देकर बचाई युवक की जान* *अतुल त्यागी*

*हापुड़ न्यूज़*
*हापुड़ पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, सीपीआर देकर बचाई युवक की जान*
*अतुल त्यागी*(मैनेजिंग डायरेक्टर)(CTV)क्राइम टीवी भारत लाइव न्यूज़ चैनल हापुड़
*पब्लिक एशिया लाइव न्यूज़ चैनल*(ब्यूरो चीफ)हापुड़
*वर्तमान युवा लाइव न्यूज़ चैनल*(ब्यूरो चीफ)हापुड़
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चित्तौडा निवासी संजय गढ़-स्याना रोड़ से गुजर रहे थे, तभी अचानक सड़क किनारे बेहोश होकर गिरने की सूचना/इवेन्ट पर जनपद हापुड़ की यूपी- 112 पीआरवी 3971 पर तैनात मुख्य आरक्षी 122 सुनील कुमार द्वारा घटनास्थल वेदान्त कॉलिज के पास पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति जिसे दौरे पड रहे थे, मरणासन्न स्थिति में था, जिसे मुख्य आरक्षी द्वारा तत्काल प्राथमिक चिकित्सा के क्रम में सीपीआर प्रदान की गयी तथा अल्पसमय में प्राथमिक उपचार केन्द्र गढ़मुक्तेश्वर पर पहुँचाया गया, जिससे उसकी जीवनरक्षा हो पायी। जिसकी जनता के व्यक्तियों द्वारा प्रशंसा की गयी और आम जनमानस मे पुलिस की छवि सुदृढ़ हुई। मुख्य आरक्षी द्वारा अल्पसमय में अपने कार्य के प्रति वफादारी, सजगता, लगन व मेहनत से अपने कर्तव्यों का निष्पादन कर पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया गया है। यह कृत्य निश्चित रूप से सराहनीय रहा, जिसके फलस्वरूप श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मुख्य आरक्षी सुनील कुमार को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी है। विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क करे -8630307483-7830340340

0
0 views