
Anup Yadav की आगरा के होस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव घर पहुंचे ही मचा कोहराम
Anup Yadav की आगरा के होस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव घर पहुंचे ही मचा कोहराम
#इटावा। सोमवार को इटावा जनपद निवासी युवक की आगरा के होस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार #भरथना कस्बा के मुहल्ला आदर्श नगर व मूल निवासी कुतुबपुर राजू यादव के 25 वर्षीय बेटा अनूप यादव आगरा होटल मेनेजमेंट की पढ़ाई के साथ-साथ एक होटल में अप्रेंटिस पर कार्य करता था। जिसका शव उसके ही होस्टल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटके मिलने की जानकारी हुई तो परिजन शव को मंगलवार देर शाम अपने गांव कुतुबपुर लेकर पहुंचे । अंतिम संस्कार के के बाद मोसेरे भाई #राहुल_यादव ने बताया अनूप पिछले तीन साल से आगरा में होटल मैनेजमेंट के कार्य के साथ-साथ एक प्राइवेंट होटल में कार्य करता था। जिसका शव उसके ही होस्टल में जंगले में अंगोछे से लटका मिला । उन्होने बताया कि घटना के सम्बंध में सम्बंधित लिखित शिकायत दी गयी है। लेकिन आगरा पुलिस को प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। मृतक अपने घर में सबसे छोटा बेटा था। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
#पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter