logo

की खुशियां मातम में बदली, एलेश यादव की गोली मारकर हत्या, आरोपी मुठभेड़ में गिरफ़्तार

की खुशियां मातम में बदली, एलेश यादव की गोली मारकर हत्या, आरोपी मुठभेड़ में गिरफ़्तार

#इटावा में जन्मदिन की खुशी मातम में बदल गई। थाना #बसरेहर क्षेत्र में 17 वर्षीय एलेश यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को इटावा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार #एलेश_यादव #भरथना क्षेत्र का रहने वाला था और वह अपने दोस्त #अंकित के जन्मदिन में शामिल होने गया था। जन्मदिन के दौरान युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद एलेश को खुलेआम धमकी दी गई। एलेश ने इस धमकी की जानकारी फोन पर अपने परिजनों को भी दी थी। लेकिन कुछ ही देर बाद उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

परिजनों का आरोप है कि #जन्मदिन में शामिल सभी दोस्तों के मोबाइल घटना के बाद से स्विच ऑफ हैं और किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। एलेश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जिसकी हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हालांकि घटना के 14 घंटे में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी अतुल पुत्र महेन्द्र पाल के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि उसके साथी पंकज पुत्र शिवनाथ को मौके से दबोच लिया गया। दोनों आरोपी संतोषपुर घाट, #बसरेहर के निवासी हैं। दोनों आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है । मौके से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

#पत्रकार gufran khan
Aima media reporter

0
46 views