logo

बनारस की दालमंडी में पहली बार बुलडोजर की एंट्री; गिराए जाने हैं 186 मकान, अब तेजी से होगा चौड़ीकरण

वाराणसी:आखिरकार दालमंडी में बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. दालमंडी में कुल 186 मकान गिराए जाने हैं, जिसमें 9 मकानों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया दीवाली बाद ही शुरू हो गई थी, लेकिन SIR के चलते काम रुक गया. नवंबर से ध्वस्तीकरण का काम रुका था और अब मकानों के बाकी बचे हिस्सों को तोड़ने और बाकी निर्माण पर भी एक्शन के लिए दालमंडी में बुलडोजर की एंट्री हो गई है. मौके पर भारी फोर्स तैनात की गई है. फिलहाल, 45 मकानों पर सबसे पहले कार्रवाई होनी है. दूसरी ओर, दोपहर बाद नई सड़क की तरफ दालमंडी के एंट्री गेट की ओर 2 मकानों पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है.दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में वाराणसी दौरे पर दालमंडी में काम को तेज करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि दालमंडी में मकान की रजिस्ट्री और मलबे हटाने के साथ गिराए जाने वाले मकानों को तेजी से ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की जाए. उसी आदेश के क्रम में दालमंडी में बुलडोजर पहुंचा है.

इस बारे में एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि मकानों की रजिस्ट्री की कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ रही है. छह मकानों को रजिस्ट्री के बाद और एक अवैध रूप से तैयार मकान को गिराने की कार्रवाई पहले ही शुरू की गई थी. पिछले दो दिनों से बचे हुए शेष तीन मकानों को गिराए जाने की कार्रवाई हो रही थी. इसमें एक मकान को स्वयं मकान मालिक के द्वारा तुड़वाया जा रहा था, बाकी दो संपत्तियों पर हथौड़े के जरिए मजदूरों को लगाकर तुड़वाने का काम किया जा रहा था, लेकिन काम बहुत धीमा चल रहा था. बचे हुए मलबे को हटाने के साथ ही तोड़े गए मकान के बाकी हिस्से को भी हटाना जरूरी है. इसलिए अब यहांइसमें चौक थाने की बाउंड्री वॉल को सबसे पहले तोड़ा गया. उसके बाद चौक चौराहे के पास ही मौजूद उस स्टूडियो को भी गिराया जा रहा है, जो सबसे पहले खरीदा गया था. यहां तीन मंजिला भवन बुलडोजर के जरिए गिराए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, बाकी भवनों को भी गिराए जाने के लिए जगह बनाने के लिए बुलडोजर के जरिए कार्रवाई आगे जारी रहेगी.

उन्होंने बताया कि भारी सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती की गई है. दोनों एंट्री प्वाइंट्स को बंद किया गया है ताकि बेवजह भीड़ अंदर ना जा सके. लोगों की निगरानी भी की जा रही है, ताकि कहीं से कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे माहौल बिगड़े. ड्रोन के जरिए पूरे क्षेत्र में निगरानी हो रही है.

0
453 views