logo

गढ़ गणपति समिति की अपील, चाइनीज मांझे से दूर रहें


झालावाड़| शहर की सिद्धि गढ़ गणपति सेवा समिति ने पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे के उपयोग से होने वाले खतरों को देखते हुए आमजन से इससे दूर रहने की अपील की है। समिति ने बच्चों और वयस्कों दोनों से सुरक्षित मांझे का उपयोग करने का आग्रह किया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि चाइनीज मांझा अत्यंत खतरनाक है, जिससे कई बार बाइक सवारों के गले कटने जैसी गंभीर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। वहीं, पतंग उड़ाते समय बच्चों के हाथों की उंगलियां कटने की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि सबसे गंभीर दुष्परिणाम पक्षियों को भुगतने पड़ते हैं। समिति ने पक्षियों की सुरक्षा के लिए चाइनीज मांझे का उपयोग पूरी तरह बंद करने की अपील की।
Aima media jhalawar

10
343 views