logo

चेकिंग के दौरान गांजा तस्कर गिरफ्तार,1.9 किलो अवैध गांजा बरामद

सुल्तानपुर।
मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बन्धुआकलां थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को 1 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में की गई।मंगलवार को बन्धुआकलां थाना क्षेत्र में संदिग्धों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ।थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान साकिब उर्फ छोटू पुत्र मुशीर अहमद निवासी ग्राम सिसियाना,थाना जगदीशपुर,जिला अमेठी के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस कार्रवाई में उप निरीक्षक श्याम प्रकाश सिंह, कांस्टेबल राजदेव वर्मा एवं कांस्टेबल सहान हुसैन शामिल रहे।

0
57 views