logo

चंडीगढ़ रोड पर दिनदहाड़े फायरिंग, कार सवार युवकों ने युवक पर किए तीन फायर

थाना सदर के अधीन आने वाले चंडीगढ़ रोड स्थित मोहल्ला सलामाबाद में मंगलवार सायंकाल उस समय सनसनी फैल गई, जब कार सवार युवकों ने ओवरटेक कर रही दूसरी कार में सवार युवक पर एक साथ तीन फायर कर दिए और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की इस घटना में एक गोली कार के शीशे को छूते हुए निकल गई, जबकि दो गोलियां निशाना चूक गईं।
दिनदहाड़े सड़क पर चली गोलियों से बाजार और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना सदर में तैनात एसएचओ हरजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
इस बीच पुलिस को सूचना मिली है कि विरोधी पक्ष के कुछ लोग किसी अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों से बातचीत और जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
घटना के संबंध में साहिल, निवासी शांति नगर, ने बताया कि उसके घर के सामने कुछ लोग रोजाना अपनी गाड़ी का हॉर्न तेज आवाज में बजाते थे, जिसे लेकर वह कई बार उन्हें मना कर चुका था। मंगलवार को भी इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी से नाराज होकर आरोपियों ने इस्लामाबाद के पास उसकी कार को निशाना बनाकर तीन फायर कर दिए। एक गोली ड्राइविंग साइड के शीशे के ऊपर से निकल गई, जबकि दो गोलियां हवा में चली गईं।
साहिल ने आरोप लगाया कि जिस कार से फायरिंग की गई, उसमें एक महिला भी सवार थी। मौके पर मौजूद साहिल के पिता ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन यह घटना उनके बेटे की जान लेने की नीयत से की गई प्रतीत होती है।
इस संबंध में थाना सदर के एसएचओ हरजीत सिंह ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। जिन लोगों पर आरोप लगाए जा रहे हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी। फिलहाल उच्च अधिकारियों को सूचना देकर पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस इस संबंध में आगे कुछ स्पष्ट कर पाएगी।

74
761 views