
बदायूं मकर संक्रांति को लेकर कछला घाट का निरीक्षण
मकर संक्रांति को लेकर कछला घाट का निरीक्षण
बदायूं। आगामी 15 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर संक्रांति पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी अवनीश राय ने मंगलवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कछला घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं आपात सेवाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, गोताखोरों की व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा टीम व एंबुलेंस की तैनाती के निर्देश दिए गए।
उन्होंने नगर पालिका को साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि पर्व शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।