logo

संकल्प से समाधान"अभियान जिले में विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को दिया जाएगा लाभ

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने टीएल बैठक में जिले के सभी एसडीएम को अपने - अपने क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हुजूर एवं बैरसिया तहसील अंतर्गत कलेक्टर द्वारा पारित आदेश पर संबंधित अवैध कालोनी के कालोनाइजर पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। बैठक में संकल्प से समाधान" अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य की प्राप्ति के लिये केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाने के लिये प्रदेश में 12 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक "संकल्प से समाधान" अभियान चलाया जा रहा है। "युवा दिवस" पर शुरू हुए इस अभियान में ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय एवं जिला स्तर पर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये अभियान 4 चरणों में चलाया जायेगा। अभियान में ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में वार्ड स्तरीय समिति और आवेदन,शिकायतों के एकत्रीकरण के लिए दल गठित किए गए है, जिसका एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। नगरीय क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी एवं दलों के गठन के आदेश जारी करने, शिविरों की तिथि एवं हितग्राहियों के चिन्हाकन के लिए डोर टू डोर व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी एसडीएम अपने - अपने क्षेत्र में अभियान की मॉनीटरिंग करेंगे। ग्राम एवं वार्ड स्तर से प्रारंभ होकर जिला स्तर तक चलाये जाने वाले इस अभियान में कोई भी पात्र हितग्राही शासन की किसी भी योजनाओें से वंचित न रहे। कलेक्टर ने समय - सीमा बैठक में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, सीएम हेल्पलाइन, वित्तीय वर्ष में शासन की योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप हितग्राहियों को लाभांवित करने, सभी एसडीएम को स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों का समय - समय निरीक्षण, आरटीओ को वाहनों की चैंकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

0
57 views