logo

सोनारी खूटाडीह में 7 दिवसीय श्री राम कथा का भव्य समापन,महिलाओं के नेतृत्व में पहली बार हुआ आयोजन, हवन–दीक्षा व विशाल भंडारे का आयोजन

जमशेदपुर :सोनारी स्थित खूटाडीह, तरुण बाल संघ हनुमान मंदिर (बरतल्ला रोड) परिसर में हनुमंत सेवा संस्थान की ओर से आयोजित 7 दिवसीय श्री राम कथा का आज विधिवत हवन, दीक्षा कार्यक्रम एवं भव्य भंडारे के साथ समापन हुआ। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
राम कथा के छठे दिन राम–जानकी विवाह प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। कथा का आयोजन जम्मू वाले बाबा के सानिध्य में हुआ, जिसमें डॉ. देवाचार्य जी महाराज ने अपने मुखारविंद से पुष्प वाटिका, धनुष भंग एवं श्रीराम–जानकी विवाह सहित अनेक प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया।
कार्यक्रम के दौरान पंडित अभिषेक पाठक जी महाराज द्वारा श्री हनुमान जी का विधिवत पूजन, श्रृंगार दर्शन एवं सुंदरकांड पाठ संपन्न कराया गया। इसके पश्चात मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के बीच चना, हलवा, लड्डू एवं फल प्रसाद का वितरण किया गया।
इस सात दिवसीय आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि जमशेदपुर में पहली बार महिलाओं के नेतृत्व में इस स्तर का धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में डालियां भट्टाचार्य, ऋतु झा एवं जम्मू वाले बाबा का विशेष सहयोग रहा।
हनुमंत सेवा संस्थान धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक सेवा में भी सक्रिय है। संस्थान द्वारा पटमदा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में बच्चों को शिक्षा देने का कार्य नियमित रूप से किया जाता है, जो समाज के लिए प्रेरणादायी पहल है।
आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के पंडित गौतम जी, संजू जी, मोनू भाई, सुनील सोन पुजारी, रंजीत, अरुण, संतोष, सुमित, मनोज जी एवं सुशांति देवी, संगीता देवी सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कथा समापन के अवसर पर आयोजित भव्य भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और पूरे क्षेत्र में भक्ति, श्रद्धा व सनातन संस्कृति की अनुपम छटा देखने को मिली।

0
57 views