logo

राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक अशोक मार्टिन मिनिस्ट्री के तत्वावधान में काशीपुर, उत्तराखंड में आयोजित

काशीपुर न्यूज
दिनांक 13 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक अशोक मार्टिन मिनिस्ट्री के तत्वावधान में काशीपुर, उत्तराखंड में आयोजित की गई।
इस बैठक में
अशोक मार्टिन मिनिस्ट्री के फाउंडर श्रीमान अशोक मार्टिन जी,
फादर रोमन जी,
रेव्ह. बॉबी मसीह जी,
राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मा० संतोष जी,
महासचिव मा० पास्टर डेनियल जी,
परिष्ठ उपाध्यक्ष पास्टर सुरेंद्र जी,
सहित संगठन के अन्य सम्मानित पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बैठक में मसीह समाज को एकजुट करने, समाज की वर्तमान समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श करने तथा संगठन के विस्तार और मजबूती पर विशेष रूप से चर्चा की गई। सभी वक्ताओं ने समाज में आपसी एकता, सहयोग और संगठनात्मक सशक्तिकरण पर जोर दिया।
इस अवसर पर निम्नलिखित सम्मानित व्यक्तियों ने राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन की सदस्यता ग्रहण की:
श्री सुरजीत सिंह
श्री शिव कुमार
श्री करण
श्री राजेश कुमार
श्री अशोक कुमार
श्री शिबम
श्री अशोक विलियम
श्री सुरेंद्र कुमार
श्री राजेश मसीह
श्री सत्यम कुमार
श्री बबलू
श्री सोनू कुमार
श्रीमती माया
संगठन परिवार द्वारा सभी नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा उनसे संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की गई।

एड० आशिष अगस्टिन
अध्यक्ष
राष्ट्रीय मसीह विकास संगठन (उ०प्र०)
आइमा मीडिया संवाददाता प्रेम मसीह

7
1821 views