logo

प्रेस विज्ञप्ति कोटा,331 वे दिन भी बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने को लेकर जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा।

कोटा, जिला कलेक्ट्रेट के सामने बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले जे के सिंथेटिक की तीनों मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, और कामरेड नरेंद्रसिंह के नेतृत्व में 18 फरवरी 2025 से जे के मजदूरों के परिवार की महिलाएं और सीटू कार्यकर्ता सरकार से अपनी मेहनत का 28 साल से फैक्ट्री की तरफ बकाया वेतन भुगतान करवाने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शन कारी मजदूरों ने सभी त्यौहार भी धरना स्थल पर ही मनाए है आज मकर संक्रांति का त्यौहार है प्रदेश भर लोग खुशियां मना रहे हैं तो दूसरी तरफ कोटा जिला कलेक्ट्रेट पर जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के सैकड़ों मजदूर और महिलाएं अपने हक अधिकारो को बचाने और सरकार से अपना बकाया वेतन भुगतान करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं धरना स्थल से जानकारी देते हुए कामरेड अली मोहम्मद ने बताया कि आज जिला कलेक्ट्रेट पर सीटू के बैनर तले जारी जे के मजदूरों के धरने को चलते हुए 331दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक प्रशासन और सरकार द्वारा मजदूरों को बकाया वेतन भुगतान करने को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि 331 वे दिन धरने को संबोधित करते हुए मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, ने धरने में उपस्थित मजदूरों और महिलाओं महिलाओं और सीटू सदस्यों को नववर्ष के पहले त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा सरकार से बकाया वेतन भुगतान करवाने के संघर्ष में लगातार आप सभी लोगों से अपनी एकजुटता और साहस बनाए रखने का काम किया यह हौसला अंतिम तक बनाए रखना है आपकी एकता ही सरकार पर जीत हासिल करने में कारगर साबित होगी। लगातार हम प्रशासन के आला अधिकारियों से बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने को लेकर मुलाकात कर रहे हैं जल्द ही हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा मजदूरों का वेतन तय करवाने और सरकार से भुगतान करवाने में कामयाब होगे।
धरने में उपस्थित मजदूरों की उपस्थिति के बारे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने बताया कि आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर में 795मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल है।
कामरेड अली मोहम्मद ने कहा कि धरने को कामरेड केदार जोशी, कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड अशोकसिंह, महिला मजदूर नेता कामरेड निर्मला बाई, रहीसा बानो, राजू देवी, अनीसा, रेशमा देवी उर्मिला बाई आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान धरने में उपस्थित सैकड़ों मजदूरों और महिलाओं ने सरकार से बकाया वेतन भुगतान करवाने को लेकर जिला कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन करके नारेबाजी करते हुए बकाया वेतन भुगतान करवाने की जिला कलेक्टर कोटा से मांग की। सभी मजदूर नेताओं और सीटू कार्यकर्ताओ ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा जब तक सरकार द्वारा मजदूरों को बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता तब तक हमारा अनिश्चितकालीन धरना लगातार जिला कलेक्ट्रेट पर जारी रहेगा सरकार से बकाया वेतन मजदूरों को भुगतान कराकर रहेंगे।

22
1120 views