logo

संभल हिंसा कोर्ट का बड़ा तमाचा ASP अनुज चौधरी समेत 15 से 20 पुलिसकर्मियों पर FRI दर्ज करने के आदेश

संभल उत्तर प्रदेश
संभल में हुई हिंसा से जुड़े मामले में अदालत के आदेश के बाद बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। चंदौसी स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर की अदालत ने तत्कालीन सीओ/एएसपी अनुज चौधरी, इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत कुल 15 से 20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
यह आदेश हिंसा में घायल युवक आलम के पिता यामीन द्वारा दाखिल याचिका पर दिया गया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि हिंसा के दौरान आलम को गोली मारी गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ।
अदालत के आदेश के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है। हालांकि इस संबंध में संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी और अदालत के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस आदेश के बाद प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है।

44
2980 views