logo

सोनभद्र पुलिस में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही पर गाज, चार थाना प्रभारी लाइनहाजिर


कानून-व्यवस्था को लेकर एसपी सख्त, रॉबर्ट्सगंज समेत इन थानों के इंचार्ज हटाए गए

*अमान खान सोनभद्र।* जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोनभद्र ने कड़ा रुख अपनाया है। कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही और कार्यप्रणाली में कमियां पाए जाने पर एसपी ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए जिले के चार थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया है।

*इन थानों के प्रभारियों पर हुई कार्रवाई*
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन थाना प्रभारियों को हटाया गया है उनमें शामिल हैं:

1.रॉबर्ट्सगंज थाना प्रभारी

2.विण्ढ़मगंज थाना प्रभारी

3.बभनी थाना प्रभारी

4.शाहगंज थाना प्रभारी

इन सभी को तत्काल प्रभाव से थाना पद से हटाकर पुलिस लाइन संबद्ध कर दिया गया है।

*लापरवाही पर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति*
इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ड्यूटी के प्रति किसी भी स्तर पर शिथिलता, उदासीनता या लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

"पुलिस का मुख्य कार्य जनता की सुरक्षा और कानून का पालन कराना है। जो भी अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग नहीं रहेंगे, उनके विरुद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।" — पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र

*सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए उठाया कदम*
सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ समय से इन थानों की कार्यप्रणाली को लेकर फीडबैक संतोषजनक नहीं था। जिले में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए एसपी ने यह कड़ा कदम उठाया है ताकि पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाया जा सके।

9
1094 views