logo

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में बहुविषयक अकादमिक पुस्तक का विमोचन

खानपुर कलां — 14 जनवरी।  भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां में आज शैक्षणिक एवं बौद्धिक गतिविधियों की कड़ी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ते हुए "एक्सटेंशन एजुकेशन, फूड एंड न्यूट्रिशन, हाउसहोल्ड मैनेजमेंट, क्लोदिंग एंड टेक्सटाइल क्रिएटिव प्रैक्टिस तथा चाइल्ड डेवलपमेंट" जैसे समकालीन एवं उपयोगी विषयों को समाहित करने वाली एक बहुविषयक अकादमिक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश द्वारा किया गया। पुस्तक की लेखिका इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर लर्निंग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनीता अटवाल हैं।पुस्तक विमोचन अवसर पर कुलपति प्रो. सुदेश ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुस्तक गृह विज्ञान एवं उससे संबंधित विभिन्न विषयों को एक समग्र दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि उसे जीवनोपयोगी, कौशल आधारित एवं समाजोपयोगी बनाना आवश्यक है। यह पुस्तक पोषण, परिवार प्रबंधन, वस्त्र एवं रचनात्मक अभ्यास तथा बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को व्यावहारिक समझ प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।कुलपति ने कहा कि "एक्सटेंशन एजुकेशन" के माध्यम से विश्वविद्यालय और समाज के बीच सेतु का कार्य किया जाता है और इस पुस्तक में इस पहलू को विशेष रूप से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने पुस्तक की लेखिका डॉ. अनीता अटवाल को इस सार्थक अकादमिक प्रयास के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रकाशन विश्वविद्यालय में शोध, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को बढ़ावा देते हैं।इस अवसर पर डॉ. अनीता अटवाल ने कहा कि पुस्तक का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक ही मंच पर विभिन्न विषयों की समग्र जानकारी उपलब्ध कराना है, जिससे वो शैक्षणिक अध्ययन के साथ-साथ अपने दैनिक जीवन और व्यावसायिक क्षेत्र में भी इन विषयों का उपयोग कर सकें।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव, इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर लर्निंग की प्राचार्य प्रो सुषमा जोशी , प्रो सुनील सांगवान व डॉ कल्पना दहिया भी मौजूद रहे। 
फोटो कैप्शन :- 01 डॉ अनीता अटवाल द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन करते कुलपति प्रो सुदेश , कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव व अन्य।

5
554 views