
लोहड़ी की अग्नि में जली खुशियों की लौ
झालावाड़ में पंजाबी अरोड़ा-खत्री समाज ने हर्षोल्लास से मनाया लोहड़ी पर्व
झालावाड़, 14 जनवरी 2026,ऑल इंडिया पंजाबी अरोड़ा खत्री कम्युनिटी, झालावाड़ (राजस्थान) द्वारा 13 जनवरी मंगलवार को लोहड़ी पर्व का भव्य एवं पारंपरिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वृद्धजनों के सम्मान के साथ हुआ, जिससे आयोजन में सामाजिक समरसता और संस्कारों की झलक देखने को मिली।
इसके पश्चात लोहड़ी पर्व के अवसर पर गीत, कविता पाठ एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें समाज के बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन कम्युनिटी के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र भाटिया द्वारा किया गया।
तत्पश्चात समाजजनों द्वारा विधिवत लोहड़ी का पूजन कर परंपरा अनुसार लोहड़ी प्रचलित की गई। फूल, रेवड़ी एवं मूंगफली अर्पित कर अग्नि की परिक्रमा की गई तथा ढोल की ताल पर सामूहिक नृत्य कर सभी ने एक-दूसरे को लोहड़ी पर्व की बधाइयाँ दीं।
इस अवसर पर झालावाड़ एवं झालरापाटन क्षेत्र के समस्त पंजाबी परिवारों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे आयोजन और भी उल्लासपूर्ण बन गया।
कार्यक्रम के अंत में सचिव श्री विश्वनाथ सच्चर द्वारा सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।
लोहड़ी पर्व का यह आयोजन समाज की एकता, परंपरा और उत्सवधर्मिता का सजीव उदाहरण बना ।