
मकर संक्रांति पर कुलपति ने सफाई कर्मियों को भेंट किए कंबल, दिया सम्मान और संवेदना का संदेश
खानपुर कलां — 14 जनवरी। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां में सामाजिक संवेदनशीलता और मानवीय सरोकार का प्रेरक उदाहरण देखने को मिला। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश ने परिसर में कार्यरत सफाई कर्मियों को सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि सफाई कर्मी विश्वविद्यालय की रीढ़ हैं, जिनके परिश्रम से परिसर स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रहता है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति केवल पर्व नहीं, बल्कि सेवा, दान और कर्तव्य बोध का संदेश देती है। ऐसे आयोजनों से समाज में समानता, सम्मान और आपसी सहयोग की भावना मजबूत होती है।
कुलपति ने सभी सफाई कर्मियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वास्थ्य, सम्मान और सुरक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी सहभागिता निभाई और सफाई कर्मियों के योगदान की सराहना की।
यह पहल विश्वविद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण को दर्शाती है।
फोटो कैप्शन ;- 02 सफाई कर्मियों को कम्बल भेंट करते कुलपति प्रो सुदेश व कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव।