
*लोहण्डीगुड़ा ब्लाक में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 374 छात्र-छात्राओं को सायकल वितरण, 5 स्मार्ट टीवी भी प्रदान*
जगदलपुर।।
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत आज लोहण्डीगुड़ा विकासखंड में विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने और उनकी नियमित विद्यालय उपस्थिति को प्रोत्साहित करने हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक श्री विनायक गोयल जी के करकमलों से कुल 374 छात्र-छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया। साथ ही, शैक्षणिक गुणवत्ता को और सुदृढ़ करने की दिशा में 5 स्मार्ट टीवी भी विभिन्न विद्यालयों को प्रदान किए गए, जिससे बच्चों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाई करने में सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को सायकल प्रदान की गई। विवरण के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धाराऊर में 16 सायकल, शासकीय विद्यालय चित्रकोट में 78 सायकल, शासकीय विद्यालय बड़ाजी में 35 सायकल, शासकीय विद्यालय लोहण्डीगुड़ा में 37 सायकल, शासकीय विद्यालय ककनार में 04 सायकल, शासकीय विद्यालय कुम्हली में 13 सायकल सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को मिलाकर कुल 374 सायकल का वितरण किया गया। सायकल पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी।
इस अवसर पर विधायक श्री विनायक गोयल जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती सायकल योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों के बच्चों, विशेषकर बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना और विद्यालय तक आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों को दूर करना है। उन्होंने कहा कि सायकल मिलने से बच्चों की स्कूल तक पहुंच आसान होगी, समय की बचत होगी और ड्रॉपआउट की समस्या में कमी आएगी। विधायक ने विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई करने, नियमित विद्यालय आने तथा अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
विधायक श्री गोयल जी ने आगे कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ तकनीक का ज्ञान भी अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से विद्यालयों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को डिजिटल शिक्षा, ऑडियो-विजुअल माध्यम और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों का लाभ मिल सके। स्मार्ट टीवी के माध्यम से विषयों को सरल और रोचक तरीके से समझाया जा सकेगा, जिससे बच्चों की सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी शासन की इस योजना की सराहना करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की योजनाएं ग्रामीण अंचलों के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बलदेव मण्डावी जी, जिला पंचायत सदस्य श्री चन्द्रभान कश्यप जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पदमा कश्यप जी, उपाध्यक्ष श्री बसंत कश्यप जी, मण्डल अध्यक्ष श्री मंगतुराम कश्यप जी, जिला मंत्री श्री रैतुराम बघेल जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री नरसिंह ठाकुर जी, श्री बाबुल नाग जी, श्री नरेश खापड़े जी, श्री भरत कश्यप जी, श्री सावेन्द्र सेठिया जी, श्री अजय बघेल जी, श्री उमेन्द्र ठाकुर जी, श्री लखन ठाकुर जी, श्री गुड्डू कश्यप जी, श्री सुदरू सेठिया जी, श्री मांझीराम ठाकुर जी, श्री राजूराम जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल जी, बी.ई.ओ. श्रीमती शालिनी तिवारी जी, बी.आर.सी. श्री पिलाराम सिन्हा जी, विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
_______________________