logo

मानवता का पर्याय:विनीत सिंह 'रिशु'-डॉ अखिलेश चन्द्र


आज़मगढ़।  कोरोना के दूसरे लहर में मानवता की सच्ची सेवा करता आजमगढ़ का एक युवा विनीत सिंह 'रिशु' जो सिर्फ आजमगढ़ ही नहीं देश के अनेक हिस्सों से अब तक हजारों लोगों की लाइफ लाइन के रूप में हमारे सामने आयें हैं।

आजमगढ़ की शान 'रिशु' न तो विधायक हैं और न ही सांसद पर उन्होंने वो करके दिखाया जो किसी के लिये सोचना भी मुश्किल है और उन्होंने उन मुश्किल पलों को जिया जो किसी फिल्म के हीरो की तरह मुश्किल में फसें इंसान की मदद करता है।जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तब विनीत सिंह 'रिशु'को देश और प्रदेश के साथ-साथ आजमगढ़ की जनता याद करती है।


हॉस्पिटल,दवा,आक्सीजन, वेंटिलेटर, ब्लड की आवश्यकता के साथ-साथ मरीज के तीमारदारों तक का ख्याल रखने वाले कभी-कभी जरूरत पड़ने पर श्मशान तक लोगों को काँधा के साथ,अन्तिम संस्कार तक साथ खड़े रहते हैं।आज उनका 'हम हैं सारथी'नामक व्हाट्सएप ग्रुप अनेक नगरों से जुड़ा हुआ है और इनके मोटिव से सैकड़ों युवा इनसे जुड़कर इनके मानवतावादी  मुहिम का हिस्सा बने हुए हैं।

इनकी एक आवाज पर लखनऊ में,बलिया मे,गोरखपुर में या कहीं भी मरीज की जरूरत के अनुसार तुरन्त मदद पहुँचाई जाती है।'रिशु'के एक पोस्ट करते ही कि अमुक जगह पर इस मरीज को इस चीज की आवश्यकता है।पोस्ट डाले अभी कुछ समय ही बीतता है तब तक टास्क कम्प्लीट का पोस्ट आने लगता है।कोरोना के इस पेंडमिक घड़ी में  जब हर तरफ हाहाकार मचा हुआ था,लोग अपने-अपने घरों में लॉकडाउन में थे,अपने और अपने परिवार की सुरक्षा में लगे हुए थे उस समय 'रिशु'समाज के लोगों की मानवता की रक्षा कर रहे थे।रात-रात भर जागकर दूसरे की सेवा करना,वो भी सिर्फ मानवता के लिये यह बहुत बड़ी बात है।मैं 'रिशु'जी के साथ-साथ उनके माँ-पिता और उनके परिवार के हर किसी को दिल से सलूट करता हूँ जिन्होंने 'रिशु'को अपने मुहिम में काम करने के लिये हमेशा उत्साहित किया।

'रिशु'जी ने भी उनका भी भरपूर ख्याल रखा।खुद सुबह घर से निकलकर रात को कभी घर न पहुँचने और कभी घर पहुँचने पर घर के बाहर ही सोने वाले और पुनः घर के बाहर से ही पुनः अपने मुहिम में लगने वाले इस युवा की जितनी तारीफ की जाय कम होगी।


 मेरे पास भी जब भी कोई मदद के लिये टास्क आया तो जितना मुझसे हो पा रहा था वो तो मैं कर रहा था पर मदद जल्द से जल्द मिल जाय तो मैं भी कभी- कभी 'हम हैं सारथी' ग्रुप में पोस्ट फारवर्ड कर देता था और 'रिशु की टीम से मदद जल्द से जल्द मिल जाती थी और मरीज और तीमारदारों की सेवा हो जाती है।

किसी मरीज की ब्लड की 1 यूनिट की आवश्यकता हो,2 यूनिट की हो या 5 यूनिट की हो आजमगढ़ में हो लखनऊ में हो,यह टीम पूरी मुस्तैदी से तब तक लगी रहती है जब तक सम्बंधित मदद पूरी न हो जाय।

मरीज के साथ-साथ तीमारदारों के खाने-पीने,सोने तक का इंतजाम का जायज़ा 'रिशु ख़ुद आजमगढ़ का देखते हैं।मण्डलीय हॉस्पिटल तो जैसे इस समय उनका घर हो गया है।अपने फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप से वो हर पल की रिपोर्ट भी अपडेट करतें हैं कि वो इस समय कहाँ और किस हॉस्पिटल पर है जिससे किसी की कोई समस्या हो तो उसका निदान ढूंढा जा सके।

आजमगढ़ की जनता की कोई समस्या जैसे 'रिशु' की व्यक्तिगत समस्या बन जाती है।इस दौरान वो कई बार खुद बीमार की स्थिति में आ गए पर दवा ली और निकल लिये अपने नई मुहिम और नए टास्क को पूरा करने के लिये।अतरौलिया हॉस्पिटल, चक्रपानपुर पी जी आई हॉस्पिटल,जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल हर जगह इनकी उपस्थिति से लोगों में एक विश्वास रह रहा है कि उनके साथ एक पूरी टीम लगी हुई है और यह टीम अपना काम बड़ी ईमानदारी के साथ कर रही हैं।

इनकी एक आवाज पर इनकी पूरी टीम जैसी जरूरत होती है उसको पूरा करने में जी और जॉन से लग जाती है।

आज  विनीत सिंह 'रिशु'पर अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'लावारिस'का किशोर कुमार का गाया गाना-'जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारों, मैं ये कहता नहीं किताबों में लिखा है यारों'सटीक बैठता है।आज आजमगढ़ के साथ-साथ देश के अनेक हिस्सों में कोविड के मरीज और उनके तीमारदारों में विनीत सिंह 'रिशु'एक वरदान के रूप में उभर कर सामने आये हैं।

एक बात जो और काबिलेगौर है वो ये कि वो बाइक से ही चलते हैं उनके साथ एक साथी ड्राइव करता है और प्रायः वो बाइक पर पीछे बैठकर मोबाइल से बात करते,व्हाट्सएप ,फेशबुक अपडेट करते रहते हैं।

मानव सामाजिक प्राणी है । समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता है कि मानव और मानव के बीच मानवता बनी रहे,इसी मानवता का जज़्बा अपने अन्दर रखें 'रिशु' ने यह मुहिम चलाया जो काबिले तारीफ है।यूँ तो मानवतावादी सभी होते हैं पर् मानव की जरूरत पर मानवता सड़क से हॉस्पिटल तक जीना वो भी कोविड के पेंडमिक घड़ी में वो कम ही लोग कर पाते हैं और उन कम से कम या यूँ कहे न के बराबर के लोगों में 'रिशु'जी और उनकी टीम टॉप पर अपने काम को बिना अपनी परवाह किये लगातार कर रही है।

आजमगढ़ की जनता की तरफ से विनीत सिंह 'रिशु'का और उनकी पूरी टीम का आभार और भविष्य की बहुत शुभकामनाएं।

10
23205 views