logo

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने बांटा सूखा राशन मास्क व सैनिटाइजर

सोनपुर/भैयाथान।

मोदी जी के 7 साल बेमिसाल के उपलब्ध में  अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरिफ बेग के आदेश अनुसार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल  के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष महबूल्ला रज़ा,महामंत्री कबाद अली एवं जिला कोषाध्यक्ष लाल मोहम्मद उर्फ लालू, मंडल अध्यक्ष स्वाहिद रज़ा उर्फ सोनू, के द्वारा ग्राम पंचायत सोनपुर शि भवराही पनिका पारा  मियां पारा घसिया पारा सूखा राशन चावल दाल सब्जी नमक का वितरण किया गया मोदी जी के सात साल बेमिसाल के साथ-साथ मास्क एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया और अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष महबूल्ला रजा ने 18 प्लस वालों को टीका लगवाने का निर्देश भी दिया गया साथ ही साथ 45 प्लस वालों को डबल डोज क्या टीका लगवाने का निर्देश दिया गया

39
14787 views
  
33 shares