logo

सरौनी गांव में जलभराव के कारण स्थिति नारकीय

जी हां यह नाली नही सड़क है, यह तस्वीर महिसरहो पंचायत  के सरौनी गांव  के अंतर्गत आने वाले अग्रहन गाँव की है। यहां प्रतिनिधि   होने के बावजूद भी पानी जमा रहता है यहाँ सड़क बना हुआ है पानी निकासी नहीं हो रहा है करीब दो साल पहले सड़क बना है वार्ड सदस्य दुवरा नहीं मरम्मत हुआ नहीं पानी निकासी हुआ ।  सड़क का यह हाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे महिसरहो पंचायत के सरौनी गांव का यही हाल है। आखिर कब तक सरौनी के गांवों में सड़कों की हालत ऐसी ही रहेगी?

142
50498 views