logo

एसआरके ने चलाया तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम

पोटका (हाता चौक) विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पोटका विधायक संजीव सरदार की उपस्थिति में आई एच एम ओ पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से तंबाकू सेवन के नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

एसआरके ने बताया धूम्रपान से कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा सबसे अधिक, तंबाकू से फैलने वाली बीमारियों मुंह का कर्करोग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

मौके पर नवीन कुमार , पप्पू प्रसाद, ज्योति कुमारी, नेहा यादव इत्यादि उपस्थित थी।

168
14974 views
  
67 shares