logo

Delhi Liquor Home Delivery: दिल्‍ली में शराब की होम डिलिवरी होगी, जानें कैसे कर पाएंगे ऑर्डर

Home delivery Of Liquor In Delhi: दिल्‍ली में भारतीय और विदेशी शराब मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए बुक ऑर्डर पर की जा सकेगी। होम डिलिवरी सिर्फ घरों में होगी, बाकी जगह नहीं।

राजधानी में रहने वाले लोग अब घर पर शराब मंगा सकेंगे। दिल्‍ली सरकार ने आबकारी नियमों में बदलाव करते हुए शराब की होम डिलिवरी को मंजूरी दे दी है। हालांकि वही दुकानें होम डिलिवरी कर पाएंगी जिनके पास L-13 लाइसेंस होगा।

शर्त यह भी है कि शराब की डिलिवरी केवल घर पर होगी, किसी हॉस्‍टल, ऑफिस या अन्‍य संस्‍थान में नहीं।
राजधानी में पिछले महीने लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही शराब की दुकानों पर भीड़ टूट पड़ी थी। 31 मई से लॉकडाउन में थोड़ी रियायत दी गई है मगर शराब की दुकानें अभी बंद ही रहेंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि होम डिलिवरी की शुरुआत के साथ ही डिमांड काफी ज्‍यादा होगी। कई और राज्‍यों में भी ऐसा ही प्रयोग किया जा चुका है। कुछ जगह तो इतनी मारामारी मची कि ऐप/वेबसाइट ही क्रैश हो गई।




121
15127 views
  
2 shares