logo

जबलपुर में जरूरतमंदों को भाजपा नेता भरत मंगलानी ने बांटा राशन

जबलपुर। वरिष्ठ समाजसेवी, भाजपा नेता  भरत मंगलानी  कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लाॅकडाउन के दूसरे दिन से ही निरंतर द्वारका नगर लालमाटी, और सिद्धबाबा वार्ड में जरूरतमंदों को कच्चा राशन, खाद्य सामग्री और मास्क का वितरण कर रहे हैं। 

श्री मंगलानी ने क्षेत्र के अन्य समर्थ लोगों से अपील की है कि, ‘गंभीर विपदा की इस घड़ी में आगे आकर वे भी जरूरतमंदों की सहायता करें तथा लाॅकडाउन का पालन करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।’ उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, लाॅकडाउन का गंभीरता के साथ पालन करने तथा बाहर निकलने पर चेहरे पर मास्क लगाने की अपील की है।

190
14782 views