logo

प्रधान कविता मीणा ने दो हजार राहत सामग्री राशन किट ज़रूरतमंद परिवारों को वितरित किये


बाराँ। जिले के छीपाबडौद तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में "नर सेवा नारयण सेवा" का संकल्प लिए हरि नारयण सेवा संस्था के तत्वधान में गांवों के जरूरमंद परिवारों को दो हज़ार  राहत राशन सामग्री किट वितरण किए गए जिसका श्री गणेश रविवार को सारथल कस्बे के जरूरतमंद परिवारों को राहत कीट  वितरित करके शुरू हुआ।

इस अवसर पर छीपाबड़ौद प्रधान कविता मीणा, सारथल सरपँच लोकेन्द्रसिंह राठौड़, कांग्रेस जिला महासचिव हरि नारायण मीणा, देवेंद्र पंचोली, मनोज मीणा, मंज़ूर खान, प्रेमलाल मीणा, चंपालाल मीणा आदि की अगवाई में राहत सामग्री किट  वितरित किए गए।

प्रधान कविता मीणा ने बताया कि वैश्विक कोरोना माहमारी के चलते ज़ारी लॉकडाऊन में तहसील मुख्यालय के गांवों में गरीब अहसाय परिवार ख़ासे प्रभावित हुऐ है वहीँ कोरोना माहमारी की मार झेल रहे ऐसे जरूरतमंद परिवारों को कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुऐ राहत सामग्री  वितरित की गई जिसमें रविवार को सारथल ग्राम पंचायत के बसेड़ा बस्ती, रेगर बस्ती, कुशवाह मोहल्ला, गड़िया लुहार परिवार, हरिजन बस्ती आदि स्थानों पर राहत किट वितरण किए गए वहीँ कालपाजागिर में जरूरतमंद परिवारों राहत सामग्री  वितरित की गई।

हरि नारायण सेवा संस्था के सेवाकार पानमल मीणा ने बताया कि तहसील मुख्यालय में पँचायत व गाँवो के ऐसे जरूरतमंद परिवारों को सूचीबद्ध किया गया जिन्हें राहत समाग्री वितरण की जावेगी जिसमें बिलेंडी, कलमोदिया, हरनावदाशाहजी, छीपाबड़ौद, सारथल, कालपाजागिर, दीगोद जागीर आदि स्थान है।

वहीँ सारथल सरपँच लोकेन्द्रसिंह राठौड़ ने हरि नारायण सेवा संस्था का आभार व्यक्त किया।

7
17912 views
  
10 shares