मथुरा में भी फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 11
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया। इसके साथ ही जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 11 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी के हवाले से बताया गया है कि, ‘शनिवार को मथुरा में घनी आबादी वाले मनोहरपुरा में एक बुजुर्ग व्यक्ति के नमूने की जांच रिपोर्ट में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।’ उन्होंने बताया कि,‘जनपद से अब तक कुल 696 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 11 में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 513 निगेटिव पाए गए हैं। शेष के परिणाम आने बाकी हैं।’