logo

राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर ने आज मिरासी समाज राजस्थानी लोक कलाकार को खो दिया.

जनाब गफूर खा  नादा बाड़मेर के इंतकाल की खबर दुखद है। समाजसेवा व सांप्रदायिक सद्भाव हेतु उनका उल्लेखनीय योगदान रहा, उन्होंने लोगों की खिदमत की।  परवरदिगार से मरहूम को जन्नते फिरदौस में आला मकाम अता करने और गमजदा समस्त नादा परिवार  को यह सदमा सहन करने की ताकत दे। 

158
28642 views
  
5 shares