logo

सीटू व मिड डे मिल वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जिला चरखी दादरी बाढडा*हरियाणा*


सीटू व मीड डे मील वर्कर यूनियन हरियाणा के आह्वान पर वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर खंड शिक्षा कार्यालय में बीईओ के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बबली मोद ने की। उन्होने बीईओ कार्यालय के र्क्लक नरेन्द्र कुमार को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि मिड-डे-मिल वर्करों के बकाया मानदेय का तुरंत भुगतान किया जाए, वेतन 12 महीने दिया जाए, अभी मिड डे मील कुक को केवल 10 महीने मानदेय मिलता है जो पूरे 12 महीने उिया जाए। वर्दी भत्ता जारी किया जाए, वर्दी के लिए वर्ष में दो ड्रेस के लिए केवल 600 रूपये मिलता है। महंगाई में 600 रूपये में एक ड्रेस भी नहीं बन सकती हैं। इसलिए दो ड्रेस के लिए एक वर्ष में कम से कम बारह सो रुपए मिलने चाहिए। राज्य में कार्यरत आशा वर्कर का दो ड्रेस का वर्दी भत्ता 900 रूपये वार्षिक है, आंगनवाड़ी कर्मियों का 700 वार्षिक है, वही ग्रामीण सफाई कर्मियों का सालाना ड्रेस भत्ता पैतिस सौ रूपये है, मिड डे मील कुक का तय भत्ता अधिकतर स्कूलों में केवल एक बार वर्ष 2019 का मिला है। इसलिए तीन साल का भर्ती भत्ते की राशि का तुरंत भुगतान किया जाए, वर्कर्स को 60 साल की बजाय 65 साल की उम्र तक काम करने की अनुमति दी जाए। मिड डे मील वर्कर के मानदेय में बढ़ोतरी की जाए। हरियाणा सरकार के न्यूनतम वेतन के बराबर किया जाए। सभी मिड डे मील वर्कर्स को स्थाई कर्मचारी बनाया जाए, न्यूनतम वेतन 24 हजार सहित ईएसआई, पीएफ सहित सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए। मिड डे मील वर्कर्स को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन फ्री में दी जाए। सभी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को समुचित बचाव उपकरण व किट उपलब्ध करवाई जाए, सभी फ्रंटलाइन वर्कर को 5 लाख  के बीमा कवरेज के दायरे में लाया जाए। इस मौके उपस्थित सीटू नेता सुमेर सिंह, रोशन लाल, किसान नेता रामपाल धारणी, मिड-डे मील खंड प्रधान निर्मला जेवली, बिमला, माया, सुनिल देवी, सुमन, कविता, सुशीला, अंजु आदि ने भाग लिया।

25
14735 views