बिजली विभाग के अफसरों की लापरवाही से करोडों का नुकसान
हरदोई। राभा पॉवरहाउस की मेन सप्लाई33 KB लाइन मन्ना पुरवा हरदोई से जुड़ी है उसी लाइन पर हरियाँवा भी चल रहा है जबकि नई मेनलाइन भी है जोकि खाली पड़ी हुई है।फिर भी एक ही लाइन से दोनों पॉवरहाउस चल रहे हैं । आये दिन कभी लाइन ब्रेकडाउन रहती है तो कभी मशीन फुंक जाती है। इस समय भी राभा की इनकमिग मशीन कई दिनों से पड़ी खराब । जरा सा फाल्ट होते ही सभी के नंबर हो जाते है स्विच ऑफ।
राभा पॉवर हाउस के जेई महोदय व अन्य कर्मचारी जनता का फोन उठायें व पॉवर हाउस का नम्बर कम से कम रात में ऑन रहना चाहिए जिससे उपभोक्ता बिजली की समस्या बता सके वा जानकारी प्राप्त कर सके।
गांवों में कई लाइनें पुरानी हैं उन्हें बदला जाए और समय से पेट्रोलिंग की जाए जिससे इस भीषण गर्मी में समुचित लाईट की व्यवस्था हो सके ।ग्राम सआदतनगर मे LT केबल तो पडा है लेकिन अभी तक पूर्ण रूप उसपे बिजली नही दौड सकी ये सबसे बडा दुर्भाग्य है कि सरकार लाखो रूपये उपभोक्ताओं के लिए खर्च कर रही और धरातल पर सब धराशायी।