logo

आत्म निर्भर योजना मे आरसेटी निदेशक राठौड़ का उत्कृष्ट प्रदर्शन

सिरोही ।. एसबीआई आरसेटी सिरोही निदेशक मूला राम राठौड़ का पिछले वित्त वर्ष मे जिले के बेरोजगारो को स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण प्रदान करवाने मे अव्वल उपलब्धि रही । 

श्री राठौड़ ने बताया कि पिछले वर्ष भी कोविड – 19 का समय चल रहा था , जिस कारण प्रथम तिमाही मे प्रशिक्षण संचालित नहीं हो पाये , इसके बावजूद संस्थान ने ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा दिये गये 750 प्रशिक्षणार्थी के सापेक्ष 758 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न प्रशिक्षणों मे प्रशिक्षित किये गये ।

गत वर्ष मे भी संक्रमण काल मे सुधार होने पर शीघ्र ही आरसेटी सिरोही द्वारा जिले के बेरोजगारो के लिये नि: शुल्क आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण संचालित किये जायेंगे । 
 श्री राठौड़ ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी)  सिरोही मुख्यालय पर हीरो शो रूम के सामने , लक्ष्मी नगर सिरोही मे स्थित है , जो जिले के बेरोजगार लोगो को नि: शुल्क प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के काबिल बनाती है , जो आसानी से अपने परिवार की आजीविका का निर्वाहन कर सके । आरसेटी संस्थान द्वारा कम्प्युटर टैली , मोबाईल रिपेयरिंग , घरेलू बिजली वायरिंग , मोटर ड्राविंग , ब्यूटी पार्लर , सिलाई प्रशिक्षण , हाथ कशीदा (एंब्रोडरी) , फ्रेविक पेंटिंग , सॉफ्ट टोयज मेकिंग , आचार पापड़ एवं मसाला पिसाई , डेयरी एवं पशु पालन , बकरी पालन , मुर्गी पालन आदि जैसे 61 प्रकार के स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण संचालित किये जाते है । 
इच्छुक प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण लेने हेतु शीघ्र आवेदन कर सकते है । कोविड -19 का असर कम होते ही भारत – सरकार के प्रोटो काल नियमो का पालन करते हुये प्रशिक्षण संचालित किया जायेगा ।


47
23654 views
  
44 shares