logo

मौसमी दास ने बच्चों में बांटे पौष्टिक आहार

जमशेदपुर। सबूज बांग्ला सोसाइटी की ओर से परसुडीह  हलुदबनी के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चो में रोग प्रतिरोध क्षमता तथा किसी भी कार्य करने की क्षमता के लिए ऊर्जा  आवश्यक होती हें, इसलिए ग्लूकोज डी दूध,हॉर्लिक्स ,बिस्कुट दिया गया। कुपोषण के खिलाप जागरूकता अभियान चलाया गिया। जरूरतमंदों के बीच जिसमें साबूज बांग्ला सोसाइटी के अध्यक्ष मौसमी दास एवं उनके साथ भास्कर दास, अनूप भट्टाचार्य, शुक्ला बनर्जी, शुक्ला मुखर्जी एवं  मोंट एवम उनकी पूरी टीम यह काम जरूरतमंदों के बीच किया। यह प्रयास लगातार जारी है और हर संभव सबूज बांग्ला सोसाइटी की ओर से रहेगा कि यह कार्य करते रहे। मौसमी दास ने बताया कि बच्चों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार का वितरण आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि को भी दिखा तीसरा अटैक बच्चों पर ही आने की संभावना है इसलिए गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।

120
14969 views