पूर्णिया : छात्र नेता के साथ घटी घटना को अररिया प्रशासन जल्द से जल्द संज्ञान में लें -छात्र नेता शशि
पूर्णिया। छात्र जनता दल यूनाइटेड के छात्र नेता शशि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की बीते कुछ दिनों पहले हमारे छात्र जदयू के सक्रिय साथी पूर्णिया कॉलेज अध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता भाई अंकित झा के साथ जो जमीनी विवाद पर जानलेवा हमला हुआ है उस मामला को अररिया प्रशासन जल्द से जल्द संज्ञान में लें और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए एवं उनकी गिरफ्तारी हो।
वहीं उपस्थित छात्र जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष राजू मंडल ने कहा कि जमीनी विवाद में इस तरह का नहीं होना चाहिए जिसमें बहुत बुरी तरीके से जानलेवा हमला की गई जो बहुत ही निंदनीय है। मैं अररिया प्रशासन से आग्रह करता हूं कि जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी हो।
मौके पर उपस्थित छात्र जदयू के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष मानिक आलम ने कहा कि जो भी घटनाएं हमारे जिला प्रवक्ता अंकित झा के साथ हुई है उसकी जांच कर दोषियों पर कार्यवाही हो एवं उनकी गिरफ्तारी हो । अन्यथा छात्र जदयू शांत नहीं बैठेगी।