logo

गरीब मुस्लिम समाज की बेटी की शादी के लिए मदद करने आए हिंदू समाजसेवी ।


भिण्ड। गोरमी तहसील से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कुटरोली में एक गरीब मुस्लिम परिवार में बेटी के पिता श्री रफीक खान ने सभी समाजसेवियो से अपनी बेटी की शादी में मदद करने की अपील की है।

इसमे सर्व प्रथम गोरमी से जसवंत एजुकेशन एन्ड सोसियल वेलफेयर सोसायटी समिति (एन.जी.ओ.) अध्यक्ष डॉ अनिल मैथिल,नवजीवन संगठन भिंड से नीतेश जैन,धर्मेंद्र ओझा ग्वालियर, राहुल ओझा गोहद, अंजलि ओझा गुना, अंशुल शर्मा भिंड,मनोज कान्हाउआ गोरमी धर्मेंद्र जैन गोरमी, एव अन्य समाजसेवियों ने मदद की है।

इनका कहना है :-
जसवंत एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी समिति (एनजीओ) के अध्यक्ष डॉ अनिल मैथिल से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि हमारा एनजीओ पूरी कोशिश कर रहा है। मदद करने की एव वो भी सभी समाजसेवियों से बेटी की शादी में आगे आकर मदद करने की अपील कर रहे हैं

102
16952 views
  
4 shares