कोरोना मुक्त होने के बाद बरेली में फिर मिला पॉजिटव मरीज़
बरेली। जिले को कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त किए जाने के बावजूद अब यहां पुनः एक संक्रमित मरीज पाया गया है।
वजीर अहमद पुत्र स्व. तकी अहमद उम्र 35 वर्ष निवासी मोहल्ला हजियापुर निकट खजूर वाली मस्जिद थाना बारादरी बरेली रामकिशोर हॉस्पिटल स्टेडियम रोड थाना क्षेत्र बारादरी में कंपाउंडर है। 24 अप्रैल 2020 को हाॅस्पिटल से आने के बाद अपने घर पर पहुंचा। उसकी अचानक तबीयत खराब होने पर घर वालों ने उसे एंबुलेंस से ले जाकर एसआरएमएस हॉस्पिटल भोजीपुरा में एडमिट कराया।
उसका चेक अप करने के बाद आज यानि सोमवार को वजीर अहमद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वर्तमान में वजीर अहमद को एसआरएमएस हाॅस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है ।
पिछले दिनों बरेली के सुभाषनगर में एक ही परिवार के छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिन पर समय रहते काबू पा लिया गया है। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने हॉटस्पॉट एरिया सुभाषनगर को कोरोना मुक्त कर दिया था ।