दरभंगा जिले में भी कोरोना की दस्तक, दिल्ली से आया युवक कोरोना संक्रमित पाया गया
दरभंगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना के पहले मरीज़ की पुष्टि की है।इसी के साथ कोरोनावायरस के संक्रमण ने मिथिला के हृदयस्थली में भी दस्तक दे दी है।
बताया गया है कि 23 अप्रैल को दिल्ली से चोरी.छुपे दरभंगा पहुंचे युवक की जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। फ़िलहाल पॉजिटिव मरीज़ को डीएमसीएच के बीएससी नर्सिंग कॉलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया हैं। साथ ही इसके परिवार से जुड़े लोगों को भी क्वारंनटाइन करने की तैयारी शुरू हो गई है।