logo

शहडौल जिले में कोरोना की दस्तक, दो मजदूर संक्रमित पाए गए

शहडोल। जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद शहडोल कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व आम जनता की लॉक डाउन की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है। ये दोनों कोरोना संक्रमित मरीज श्रमिक हैं। 

जिन दो मजदूरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनमें एक मजदूर महाराष्ट्र के अहमद नगर से यहां लाया गया थाए वहीं दूसरे मजदूर को विदिशा से लाए जाने की खबर है। यद्यपि, अाधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। यह बात भी सामने आई है कि दोनों मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर से छुट्टी होने के बाद यह रिपोर्ट आई है। मजदूरों में 15 वर्षीया किशोरी और 26 वर्षीय युवक शामिल है।

खबर मिली है कि दोनों को क्वारंटाइन सेंटर से छुट्टी दे दी गई थी। बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण रिपोर्ट ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। यद्यपि, यह खबर आने के बाद शहडौल के जिला कलेक्टर स्वास्थ्य अमले को लेकर खुद क्षेत्र के लिए रवाना हो गए थे। बड़ी बारीकियों से पूरे मामले का अध्ययन और उससे जूझने के लिए रणीनीति बनाई जा रही है।

235
22464 views