logo

नवनिर्वाचित प्रधान बिजेंद्र वर्मा एव अन्य पचांयत सदस्यो ने ली शपथ

ग्राम पंचायत हरपुर परसा मे नवनिर्वाचित प्रधान श्री बिजेंद्र वर्मा ने प्रधान पद एव साथ ही अन्य पचांयत सदस्यो ने  गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान निर्मल वर्मा, राजू वर्मा, राजेश वर्मा अन्य पचांयत सदस्य मौजूद थे। गोपनीयता की शपथ सचिव दयाशंकर यादव के मौजूदगी में हुई।
प्रधान बिजेंद्र वर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि मेरा प्रथम कार्य गांव के रोड एव नाली का विकास करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा रवैया अन्य लोगों की तरह नहीं रहेगा। मैं कुछ हटकर गांव का विकास करूँगा ताकि आने वाला समय के लिए इतिहास बने।

मौके पर भूतेश्वर वर्मा, अमरनाथ वर्मा, महेश वर्मा, सुशील वर्मा ,सुमेर वर्मा, शोभान, सुदामा,राजनाथ, सुनेसर, आदि मौजूद थे। संचालन सूर्यकान्त वर्मा मास्टर साहब ने किया।

100
25013 views
  
11 shares