logo

राष्ट्रप्रहरियों को सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित कर किया सम्मान

रदोई। हरदोई जनपद में संघर्षशील जनवादी संस्था मानवता फाउंडेशन ने आम नागरिकों की सेवा सुरक्षा में लगे इमरजेंसी कर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं सफाई कर्मियों को राष्ट्र प्रहरी मानकर निःशुल्क सैनिटाइजर मास्क का वितरण किया तथा  उन्हें स्वल्पाहार मुहैया कराकर उत्साह वर्धन किया।

मानवता फाउंडेशन हरदोई ने समीपवर्ती जनपदों में भी सैनिटाइजर बांटकर सभी राष्ट्रप्रहरियों का आभार ज्ञापित किया। संस्था गरीबों एवं जरूरतमंदों को प्रतिदिन राशन सामग्री मुहैया करवाकर लाॅकडाउन मे उनकी मदद में जुटी हुई है।

194
19067 views