logo

टीकाकरण महा अभियान के तीसरे दिन विजयपुर में 1633 हितग्राहियों को किया गया वैक्सीनेशन

श्योपुर बिजयपुर

विजयपुर गुरुवार को विकासखंड विजयपुर में कोविड महा अभियान का संचालन किया गया जिसके अंतर्गत 1500 का टारगेट था जबकि 16033 हितग्राहियो का कोविड वेक्सीनेशन किया गया।

इस कार्य में प्रगति हेतु विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीयों का अथक प्रयास, अभूतपूर्व सहयोग एवं सराहनीय भूमिका रही साथ ही विशेष योगदान दिया।

 एसडीएम नीरज शर्मा , तहसीलदार शिवराज मीणा, बीएमओ डॉ ओपी वर्मा,जनपद सीईओ ब्रह्मेंद्र गुप्ता, सहित अन्य अधिकारियों की महवपूर्ण भूमिका रही।
 

121
26906 views
  
13 shares