logo

शराबी हेड मास्टर ने पत्रकार को दी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी

कौशाम्बी। थाना सराय अकिल के कादीरपुर नेवादा के पत्रकार सुनील कुमार सिंह को गांव के निवासी एक हेडमास्टर ने गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी।  

ये आए दिन शराब के नशे मे लोगो के साथ अभद्रता करता है और रास्ते पर चलने वाली महिलाओं पर  भद्दे कमेंट किया करता है।कल शाम 6.30 बजे पत्रकार सुनील अपने मित्रो के साथ नेवादा चौराहे पर खड़े बात कर रहे थे।तभी अचानक हेड मास्टर ने आ कर भद्दी गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी दी ये कई बार कर चुका है।

इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से दे दी गई है।

27
14709 views
  
36 shares