खेरवाडा विधायक डॉ दयाराम परमार ने किया पुलिस चौकी बिलख का उद्घाटन
नव सर्जित पुलिस चाैकी बिलख
का उद्घाटन
ऋषभदेव । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि जिस मंशा से पुलिस चाैकी खाेली है,उसके अनुसार पुलिस अपना कार्य करे ।
डाँ परमार शुक्रवार काे उदयपुर जिले के उपखण्ड केशरियाजी के गाँव बिलख में नव सर्जित पुलिस चाैकी का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि के पद से आयाेजित कार्यक्रम काे सम्बाेधित कर रहे थे ।उन्हाेने कहा कि क्षेत्र में शानि्त बनाये रखने का कार्य पुलिस का है।वह ईमानदारी से करे,जिससे जनता का विश्वास बना रहे ।
समाराेह की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक उदयपुर डाँ राजीव पचार ने की।मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा,पंचायत समिति केशरियाजी की प्रधान केशर देवी मीणा,उप प्रधान शंकरलाल कलासुआ,उपखण्ड अधिकारी गाेविन्दसिंह,विकास अधिकारी हिगलाजदान चारण थे ।
डाँ दयाराम परमार ने समाराेह में कहा कि बिलख क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविध के लिए जहां चार बीघा भूमि उपलब्ध करवाओगे वहां आने वाले दाे वर्ष में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने की काेशिश करूंगा ।
अध्यक्ष पद से कार्यक्रम काे सम्बाेधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डाँ राजीव पचार ने कहा कि पुलिस हर संभव मदद करेगी,इसमें जनता का भी सहयाेग हाेना आवश्यक है । उन्हाेने कहा कि काेराेना महामारी की दूसरी लहर में पुलिस और जनता का अच्छा सहयाेग से ही हम सफल रहे ।उन्हाेने आग्रह किया कि हर व्यक्ति काेराेना का टीका लगवाये ।।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश,उप पुलिस अधीक्षक कीशरियाजी विक्रम सिंह,सरपंच हांजाराम,पूर्व उपनिदेशक शिक्षा भूपेन्द्र कुमार जैन,समाज सेविका कमला परमार,पूर्व सरपंच रुपलाल अहारी,प्रवक्ता गणेश मीणा,क्षेत्र के सरपंचगण,पंचायत समिति सदस्य,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी केशरियाजी के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता उपसि्थत थे ।पूर्व सरपंच एवं ब्लाँक के कार्यकारी अध्यक्ष बालुराम अहारी ने अतिथियाें का माला,साफा,शाँल ओडा कर स्वागत किया धन्यवाद ज्ञापित किया ।संचालन महासचिव रुपलाल अहारी ने किया ।