logo

जोधपुर नगर निगम वार्ड 48 उत्तर ज़ोन में किया गया वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन

जोधपुर ।
आज जोधपुर में नगर निगम वार्ड संख्या 48 (उत्तर जोन ) में आर्थिक रूप से कमजोर व तकनीकी ज्ञान की कमी के लोगो को टीकाकरण की सुविधा मिले इस उद्देश्य से वेक्सिनेशन कैंप (18 से 44 आयुवर्ग ) का आयोजन किया गया।

वार्ड की पार्षद डॉ . शैलजा परिहार ने बताया कि कैम्प में 600 से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाया गया और इससे पहले 45 से अधिक आयुवर्ग के 4 वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन भी किया जा चुका है
 
जोधपुर

3
14874 views