
अगर कोरोना को करना है इंकार तो वैक्सीन को करें स्वीकार
श्योपुर।
जिले की तहसील विजयपुर में स्वास्थ्य विभाग ने आगामी दिवस में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए "एक भी डोज बच ना पाए" कार्यक्रम की तैयारी कर ली है ।
मिली जानकारी के अनुसार विजयपुर विकास खंड को लगभग 3000 से 3500 वैक्सीन के डोज प्राप्त हो रहे हैं
जिसके लिए विजयपुर प्रशासन मुस्तैदी के साथ लोगो के बीच प्रचार एवं प्रसार के लिए जुट चुका है।
साथ ही साथ विजयपुर प्रशासन ने जनता से अनुरोध किया है कि कल सर्वाधिक डोज प्राप्त हो रहे तो आप सभी भी अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन के लिए वैक्शीनेसन सेन्टर पर अवश्य पहुंचें।
साथ में स्वास्थ विभाग विजयपुर ने विशेष आग्रह करते हुए कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु सभी लोग वैक्सीन लगवाने अवश्य जाएं ताकि कोरोना का असर अब बेअसर हो सके।
क्या कहना है इनका
कल मिलने वाले अधिकाधिक डोज के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से प्रचार प्रसार एवं जागरूकता के लिए लगा हुआ है हमने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बोल दिया है कि वे अपने क्षेत्र के लोगों को कल होने वाले वैक्सीनेशन के लिए बोलें एवं उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर भी पहुंचाने में मदद करें।
हमारा लक्ष्य कल संपूर्ण डोज समाप्ति का है।
*एसडीएम नीरज शर्मा विजयपुर*