बैतूल - अखिल भारतीय ग्वाल महासभा की बैठक आयोजित
बैतूल। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा जिला बेतूल की बैठक महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक श्री दशरथ जी मसानिया के बैतूल आगमन पर ग्वाला भवन कृष्णपुरा टिकारी बेतुल में सामाजिक चर्चा हेतु आयोजित की गई ।
बैठक में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक रामकिशोर ग्वाल(हांस) भी आकस्मिक पहुंचे। बैठक का आयोजन अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री भैया लाल ग्वाल एवं महासभा के जिला युवा इकाई के अध्यक्ष प्रदीप ग्वाल संजू द्वारा समाजजनों को आमंत्रित किया गया।
बैठक में ग्वाल महासभा के वरिष्ठ जन उपस्थित हुए तथा उन्होंने महासभा के राष्ट्रीय उद्देश्यों एवं समाज को संगठित करने के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विचार व्यक्त किया कि बैतूल में भी राष्ट्रीय स्तर का महासभा की बैठक व आयोजन होना चाहिए जिसमें सभी बैतूल के समाज जन सहयोगी रहेगे।
बैठक मैं विगत 1 वर्ष की समयावधि में समाज के सम्मानित सदस्य श्री खूबचंद ग्वाल(हिनवार) मेंबर साहब एवं दीना जी महाते(पडरिया) पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं अन्य समाजजनों के आकस्मिक निधन पर बैठक में शोक श्रद्धांजलि दी गई ।